EMRS TGT & Hostel Warden Recruitment 2023 : एकलव्य मॉडल स्कूलों में 6329 हॉस्टल वार्डन पदों पर आ गई भर्ती

EMRS TGT & Hostel Warden Recruitment 2023: राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS) द्वारा टीजीटी और वार्डन पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 6329 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एकलव्य मॉडल स्कूल में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

Ek Lavya Model Residential School TGT Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई से शुरू हो चुके है जो 19 अक्टूबर 2023 तक चलेंगे।

इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार EMRS TGT & Warden Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर विजिट कर सकते है।

EMRS TGT & Warden Recruitment 2023 Notification

EMRS TGT Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामराष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति
पदनामटीजीटी & वार्डन
कुल पद6329
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

EMRS TGT & Hostel Warden Recruitment 2023 : महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि18/07/2023
अन्तिम तिथि19/10/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि19/10/2023
परीक्षा तिथिअनुसूची के अनुसार
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से पहले

EMRS TGT & Hostel Warden Recruitment 2023 : आवेदन शुल्क

EMRS भर्ती 2023 के माध्यम से टीजीटी के पदों के लिए आवेदक शुल्क 1500 रुपए और वार्डन पदों के लिए 1000 रुपए जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क निशुल्क रखा गया है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भूगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।

टीजीटी1500 रुपए
वार्डन1000 रुपए
एससी /एसटी/ पीडब्ल्यूडी0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

EMRS TGT & Hostel Warden Recruitment 2023 : आयु सीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु35 वर्ष
EMRS भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

EMRS TGT & Hostel Warden Vacancy 2023 : कुल पद

एकलव्य मॉडल स्कूलों में टीजीटी और वार्डन के कुल 6329 पदो पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। पोस्ट अनुसार अधिक जानकारी नीचे दी गई है।

  • टीजीटी: 5660 पद
  • वार्डन: 669 पद

Trained Graduate Teachers (TGTs) Group-B

Hindi : 606 Post
English : 671 Post
English : 671 Post
Social Studies : 670 Post
Science : 678 Post

Trained Graduate Teachers (Third Language) Group-B

Bengali : 10 Post
Gujarati : 44 Post
Kannada : 24 Post
Malayalam : 2 Post
Manipuri : 6 Post
Marathi : 52 Post
Odiya : 25 Post
Telugu : 102 Post
Urdu : 6 Post
Mizo : 2 Post
Sanskrit : 358 Post
Santali : 21 Post

Trained Graduate Teachers (TGT), Miscellaneous Category of Teachers Group-B

Music : 320 Post
Art : 342 Post
PET (Male) : 321 Post
PET (Female) : 345 Post
Librarian : 369 Post

Non-Teaching posts

Hostel Warden (Male) : 335 Post
Hostel Warden (Female) : 334 Post

EMRS TGT & Hostel Warden Recruitment 2023 : जरूरी पात्रता

  • टीजीटी: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएट बीएड साथ ही सीटेट पास होनी चाहिए।
  • वार्डन: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू
  • दस्तावेज सत्यापन

कितनी मिलेंगी सैलरी ?

एकलव्य मॉडल स्कूलों में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पोस्ट के अनुसार अलग अलग सैलरी मिलेंगी। सैलरी की जानकारी नीचे दी गई है।

EMRS TGT & Hostel Warden Recruitment 2023 : एकलव्य मॉडल स्कूलों में 6329 हॉस्टल वार्डन पदों पर आ गई भर्ती
EMRS TGT & Hostel Warden Recruitment 2023

EMRS भर्ती 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • EMRS TGT & Hostel Warden Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से EMRS TGT & Hostel Warden Bharti 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास EMRS TGT & Hostel Warden Recruitment 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी EMRS TGT & Hostel Warden भर्ती 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके।

Leave a Comment