DSSSB Bharti 2024: दिल्ली में सफाई कर्मचारी, चौकीदार, चपरासी सहित विभिन्न पदों निकली भर्ती

DSSSB Bharti 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने सफाई कर्मचारी, चौकीदार, चपरासी सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। विभाग इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 142 रिक्त पदों पर भर्ती कर रहा है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 मार्च 2024 से शुरू होकर 18 अप्रैल 2024 तक चलेंगे।

इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार Delhi DSSSB Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर भी सीधे आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।

DSSSB Bharti Notification 2024

DSSSB Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामदिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड
पदनामविभिन्न
कुल पद142
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि20/03/2024
अन्तिम तिथि18/04/2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि18/04/2024
परीक्षा तिथि
एडमिट कार्ड उपलब्ध

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस100 रुपए
एससी /एसटी0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

DSSSB Vacancy 2024: कुल पद

  • बुक बाइंडर: 01 पद
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए: 02 पद
  • सफाई कर्मचारी: 12 पद
  • चौकीदार: 13 पद
  • ड्राइवर: 12 पद
  • प्रोसेस सर्वर (जिला एवम सत्र अदालत-फैमिली कोर्ट): 02 पद
  • प्रोसेस सर्वर (जिला एवम सत्र अदालत): 01 पद
  • पीयून/ ऑर्डली/ डाक पीयून (जिला एवम सत्र अदालत-फैमिली कोर्ट): 07 पद
  • पीयून/ ऑर्डली/ डाक पीयून (जिला एवम सत्र अदालत): 92 पद

जरूरी पात्रता क्या है

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास 10वीं/12वीं/ स्नातक डिग्री होनी चाहिए। कंडीडेट पोस्ट के अनुसार योग्यता जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

चयन प्रकिया

  • लिखित परीक्षा
  • स्किल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल टेस्ट

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • DSSSB भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाAdvt No 07-24/ Advt No 08-24
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment