IAS Success Story: आईएएस रेणु राज ने डॉक्टरी के साथ सिर्फ 1 वर्ष की मेहनत से किया यूपीएससी टॉप

Dr Renu Raj IAS Success Story: यूपीएससी की परीक्षा पास करना इतना आसान नहीं होता है। इस परीक्षा के लिए छात्र दिन रात जी तोड़ मेहनत करते है। देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी में रिकॉर्ड अपना नाम दर्ज करना पास करने से भी कही अधिक मुस्किल होता है।

आज हम बात करने वाले है आईएएस रेनू राज के वारे में, जिन्होंने डॉक्टरी छोड़ यूपीएससी परीक्षा पास कर रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। आईएएस रेनू राज को देश की सबसे सुंदर आईएएस अफसरों में गिना जाता है। उनकी कहानी भी उनकी तरह रोचक है। जरूर आपको उनकी कहानी से प्रेरणा मिलेंगी।

डॉक्टरी करते हुए पास की यूपीएससी परीक्षा

IAS Success Story Dr Renu Raj: आईएएस अधिकारी डॉक्टर रेनू राज ने डॉक्टरी करते हुए सिविल सेवा परीक्षा पास कर अपना नाम सफल आईएएस अफसरों में दर्ज कराया है। उन्होंने यूपीएससी के लिए अपनी नौकरी नहीं छोड़ी। लेकिन रेनू राज ने नौकरी को अपने सपनो के बीच कभी भी नही आने दिया। वह लगातार नौकरी के साथ तैयारी में जुट गई। लगातार मेहनत और लगन से अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर अपना नाम सबसे कुशल नेतृत्व वाले आईएएस अफसरों में दर्ज करा लिया।

IAS Dr Renu Raj के वारे में

आईएएस अफसर रेनू राज की शुरुआती पढ़ाई केरल के कोट्याम में स्थिति सेंट टेरेसा हायर सेकेण्डरी स्कूल से प्राप्त की है। स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई की। डॉक्टरी की पढ़ाई के बाद वह सर्जन डॉक्टर बन गई और सर्जन डॉक्टर के रूप में काम करने लगी। रेनू राज के पिता एक सरकारी कर्मचारी है और मां हाउस वाइफ है।

IAS Renu Raj ने यूपीएससी की तैयारी कब की शुरू

Success Story IAS Renu Raj: रेनू राज डॉक्टरी के साथ पढ़ाई करती थी। लेकिन बाद में डॉक्टरी के चलते अपने पढ़ाई के घंटो में कटौती करनी पड़ी। लिए रेनू राज ने हिम्मत नही हारी और लगातार अपनी मेहनत करती रही। रेनू राज ने यूपीएससी की तैयारी साल 2013 में शुरू की । 2013 में उन्होंने काफी मेहनत की जिसके चलते साल 2014 में अपने पहले ही प्रयास से यूपीएससी में दूसरा सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

साल 2022 में श्री राम वेंकटरमन से की शादी

IAS Dr Renu Raj Husband: रेनू राज ने साल 2022 के अप्रैल महीने में केरल राज्य के ही चिकित्सा सेवा निगम के एमडी अधिकारी श्री राम वेंकटरमन से शादी कर ली। श्री राम वेंकटरमन ने भी साल 2012 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी जिसमे उन्होंने भी दूसरा स्थान हासिल किया था।

पहले ही प्रयास में बनी यूपीएससी टॉपर

Success Story IAS Dr Renu Raj: केरल की रहने वाली डॉक्टर रेणु राज ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2014 में दुसरा स्थान हासिल किया था। उन्होंने डॉक्टर बनने के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि डॉक्टर बनकर कुछ लोगो की सेवा कर सकती हू लेकिन आईएएस बनकर एक फैसले से हजारों लोगों की सहायता कर सकती हूं। रेनू राज का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना था।

बोनस: अगर आपकी सोच कठिन परिश्रम की है तब आपको मंजिल तक पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता।

व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य जानकारीयहां देखें

Leave a Comment