Dhampur Rojgar Mela 2024: उत्तर प्रदेश के धामपुर जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे एल एंड टी, अपोलो हैल्थ, न्यू एलेनवरी जैसी बड़ी कम्पनियां सामिल हो रही है। आयोजित हो रहे रोजगार मेले में 1500 से अधिक पदों पर इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जायगा। ऐसे उम्मीदवार जो एक अच्छी प्राइवेट नौकरी खोज रहे है वह इस रोजगार मेले में सामिल हो सकते है।
मेले का आयोजन 27 जून 2024 को दिशा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस बिजनौर रोड धामपुर उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाएगा। इस मेले में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट,फार्मेसी, एमसीए, बीसीए, यूजी, पीजी पास छात्र सामिल हो सकते है। इच्छुक छात्र अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू स्थल पर पहुंच सकते है।
सामिल होने वाली कंपनी
- एल एंड टी
- अपोलो हेल्थ
- होली हर्ब
- पुखराज हैल्थ केयर
- आज इंटरप्राइज
- जीएसए इंडस्ट्रीज
- शांधार
- न्यू एलेनबेरी वर्क
इंटरव्यू पता
- पता – दिशा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस बिजनौर रोड धामपुर उत्तर प्रदेश
- तिथि – 27/06/2024
- समय – 10:00 AM