BSF Group B And C Recruitment 2024: बीएसएफ में ग्रुप बी और सी के 144 पदों पर निकली भर्ती 21 may 10:45 pm

BSF Group B And C Recruitment 2024: सीमा सुरक्षा बल में ग्रुप बी और सी के कुल 144 विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। ऐसे उम्मीदवार जो बीएसएफ में नौकरी पाना चाहते है उनके लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

बीएसएफ ग्रुप बी और सी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 मई 2024 से शुरू हो चुके है जोकि 17 जून 2024 तक चलेंगे इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार फॉर्म जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट कर सकते है।

BSF Group B And C Notification 2024

BSF Group B And C Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामसीमा सुरक्षा बल
पदनामग्रुप बी और सी
कुल पद144
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि19/05/2024
अन्तिम तिथि17/06/2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि17/06/2024
परीक्षा तिथि
एडमिट कार्ड उपलब्ध

आवेदन शुल्क

वर्गएसआई पोस्टअन्य सभी पोस्ट
सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस247.2 रुपए147.2 रुपए
एससी /एसटी/ सभी महिलाये47.247.2 रुपए
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु सीमा18-20 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा25-30 वर्ष
सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

BSF Group B & C Vacancy 2024: कुल पद

सीमा सुरक्षा बल में कुल 144 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। पोस्ट के अनुसार पदों की जानकारी नीचे साझा कर दी गई है।

  • बीएसएफ इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन – 02 पद
  • बीएसएफ एसआई स्टाफ नर्स – 14 पद
  • बीएसएफ एएसआई लैब टेक – 38 पद
  • बीएसएफ एएसआई फिजियोथेरेपिस्ट – 47 पद
  • बीएसएफ एसआई वाहन मैकेनिक – 03 पद
  • बीएसएफ कांस्टेबल तकनीकी – 34 पद
  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल (पशु चिकित्सा) – 04 पद
  • बीएसएफ कांस्टेबल केनेलमैन – 02 पद

BSF Group B And C Recruitment 2024 Eligibility: जरूरी पात्रता

बीएसएफ में ग्रुप बी एंड सी पदो पर आवेदन हेतु योग्यता पात्रता का विवरण नीचे विस्तार से साझा कर दिया गया है। उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

  • बीएसएफ इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन – लाइब्रेरी विज्ञान / लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन विज्ञान में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • बीएसएफ एसआई स्टाफ नर्स – 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा के साथ जनरल नर्सिंग डिप्लोमा पास होना चाहिए।
  • बीएसएफ एएसआई लैब टेक – 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा के साथ मेडिकल लिबोरेटरी टेक्नोलोजी डिप्लोमा पास होना चाहिए।
  • बीएसएफ एएसआई फिजियोथेरेपिस्ट – 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा के साथ फिजियोथेरेपिस्ट डिप्लोमा पास होना चाहिए।
  • बीएसएफ एसआई वाहन मैकेनिक – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और मेकेनिकल इंजीनियरिंग से 3 वर्षीय डिप्लोमा पास होना चाहिए।
  • बीएसएफ कांस्टेबल तकनीकी – 10वीं के साथ पोस्ट अनुसार ट्रेड से आईटीआई पास होना चाहिए।
  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल (पशु चिकित्सा) – 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास किया होना चाहिए।
  • बीएसएफ कांस्टेबल केनेलमैन – 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए साथ ही सम्बंधित पोस्ट से 2 वर्षीय अनुभव होना चाहिए।

चयन प्रकिया

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य टेस्ट
  • डॉक्युमेंट सत्यापन

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सीमा सुरक्षा बल ग्रुप बी और सी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाLibrarian
SI Staff Nurse, ASI Lab, ASI Physiotherapist
SI Vehicle Mechanic and Constable Technical
HC Veterinary and Constable Kennelman
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment