BSF Air Wing Recruitment 2024: बीएसएफ में एयर विंग और इंजीनियरिंग पदों पर निकली भर्ती

BSF Air Wing Recruitment 2024: सीमा सुरक्षा बल में रेडियो एयर विंग और इंजीनियरिंग के कुल 82 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। ऐसे उम्मीदवार जो बीएसएफ में नौकरी पाने की तैयारी कर रहे वह ऑनलाइन माध्यम से इस भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है।

बीएसएफ एयर विंग भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 मार्च 2024 से शुरू हो चुके है जिनके लिए उम्मीदवार 15 अप्रेल 2024 तक आवेदन जमा कर सकते है। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर विजिट कर सकते है। यहां आप इस पोस्ट के माध्यम से भी सीधे आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है। हम इस पोस्ट में सीधे लिंक प्रोवाइड करवा देंगे जहां से आप आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है।

BSF Air Wing And Engineering Notification 2024

BSF Air Wing And Engineering Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामसीमा सुरक्षा बल
पदनामएयर विंग और इंजीनियरिंग
कुल पद82
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि17/03/2024
अन्तिम तिथि15/04/2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि15/07/2024
परीक्षा तिथि
एडमिट कार्ड उपलब्ध

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस147.2 रुपए
एससी /एसटी/ सभी महिलाये47.2 रुपए
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयुसीमा

ग्रुप बी एंड सी18-25 बर्ष
एयर विंग20-25 बर्ष
SI वर्क्स एंड SI इलेक्ट्रिकल30 वर्ष
सीमा सुरक्षा बल भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

BSF Air Wing Vacancy 2024: कुल पद

सीमा सुरक्षा बल में कुल 82 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। पोस्ट के अनुसार पदों की जानकारी नीचे साझा कर दी गई है।

Air Wing Vacancy 2024

  • असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मेकैनिक (ASI): 08 पद
  • असिस्टेंट रेडियो मेकैनिक (ASI): 11 पद
  • कांस्टेबल (स्टोरमैन): 03 पद

BSF Group B And Group C Engineering Vacancy 2024

  • सब इंस्पेक्टर वर्क्स: 13 पद
  • जूनियर इंजीनियर ( इलेक्ट्रीकल) SI: 09 पद
  • हेड कॉन्स्टेबल ( प्लंबर): 01 पद
  • हेड कॉन्स्टेबल (कारपेंटर): 01 पद
  • कांस्टेबल (जनरल ऑपरेटर) : 13 पद
  • कांस्टेबल (जनरल मेकैनिक) : 13 पद
  • कांस्टेबल लाइन मेन: 09 पद

BSF Air Wing Recruitment 2024 Eligibility: जरूरी पात्रता

बीएसएफ में एयर विंग और ग्रुप बी एंड सी इंजीनियरिंग पदो पर आवेदन हेतु योग्यता पात्रता का विवरण नीचे विस्तार से साझा कर दिया गया है। उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

बीएसएफ एयर विंग भर्ती पात्रता

  • असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मेकैनिक (ASI): पोस्ट संबन्धित ट्रेड से 3 वर्षीय इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पास किया होना चाहिए।
  • असिस्टेंट रेडियो मेकैनिक (ASI): जनरल सिविल एविएशन या टेलीकम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास किया होना चाहिए। साथ ही जिसे इंडियन एयरफोर्स द्वारा ग्रुप X रेडियो डिप्लोमा पास होना चाहिए।
  • कांस्टेबल (स्टोरमैन): विज्ञान से 10वीं क्लास पास किया होना चाहिए।

बीएसएफ ग्रुप बी एंड सी इंजीनियरिंग भर्ती पात्रता

  • सब इंस्पेक्टर वर्क्स: सिविल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा पास किया होना चाहिए।
  • जूनियर इंजीनियर ( इलेक्ट्रीकल) SI: इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा पास किया होना चाहिए।
  • हेड कॉन्स्टेबल ( प्लंबर): 10वीं के साथ प्लंबर ट्रेड से आईटीआई पास की होनी चाहिए।
  • हेड कॉन्स्टेबल (कारपेंटर): 10वीं के साथ कारपेंटर ट्रेड से आईटीआई पास की होनी चाहिए।
  • कांस्टेबल (जनरल ऑपरेटर) : 10वीं के साथ इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन या डीजल मोटर मेकैनिक ट्रेड से आईटीआई पास की होनी चाहिए।
  • कांस्टेबल (जनरल मेकैनिक) : 10वीं के साथ डीजल या मोटर मेकैनिक ट्रेड से आईटीआई पास की होनी चाहिए।
  • कांस्टेबल लाइन मेन: 10वीं के साथ इलेक्ट्रिकल वायरमैन या लाइन मेन ट्रेड से आईटीआई पास की होनी चाहिए।

चयन प्रकिया

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य टेस्ट
  • डॉक्युमेंट सत्यापन

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सीमा सुरक्षा बल एयर विंग भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनग्रुप सी एयर विंग/ ग्रुप बी /
ग्रुप सी
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाग्रुप सी एयर विंग/ ग्रुप बी/
ग्रुप सी इंजीनियरिंग
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment