BPSSC SI Prohibition Recruitment 2023: बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्ती

BPSSC SI Prohibition Recruitment 2023: बिहार पुलिस विभाग द्वारा सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 64 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है।

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए बिहार पुलिस में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 में रूचि रखने वाले उम्मीदवारों को सभी जरूरी जानकारी ध्यान पूर्वक देखनी चाहिए।

बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 नवंबर 2023 से शुरू हो चुके है जो 4 दिसंबर 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार Bihar Police Sub Inspector Prohibition Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर विजिट कर सकते है।

Bihar Police SI Prohibition Notification 2023 Overview

Bihar Police SI Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक देखें। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना पढ़े।

संस्था का नामबिहार पुलिस विभाग
पदनामसब इंस्पेक्टर
कुल पद64
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/ अन्य प्रदेश700 रुपए
एससी /एसटी / महिला (बिहार)400 रुपए
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु20 वर्ष
अधिकतम आयु (पुरुष)37 वर्ष
अधिकतम आयु (महिला)40 वर्ष
बिहार पुलिस भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

BPSSC SI Prohibition SI Vacancy 2023 : कुल पद

बिहार पुलिस विभाग द्वारा सब इंस्पेक्टर के कुल 64 पदों पर भर्ती हेतु नोटिस जारी किया गया है। जिसमें सब इंस्पेक्टर निषेध के लिए 63 पद और सब इंस्पेक्टर जागरूकता के लिए 1 पद सामिल है। इच्छुक उम्मीदवार पदों के अनुसार भर्ती सूचना देख सकते है।

वर्गनिषेधजागरूकता
सामान्य2701
ईडब्ल्यूएस060
ईबीसी120
ओबीसी070
बीसी महिला010
एससी100
एसटी00

BPSSC Police Sub Inspector Prohibition Recruitment 2023 Eligibility: जरूरी योग्यता

बिहार पुलिस एसआई भर्ती हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 10वीं, 12वीं के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए। आवेदक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

BPSSC SI Prohibition Recruitment 2023 Physical Eligibility

प्रकारपुरुषमहिला
लम्बाई165 CMS
160 CMS Other
155 CMS
छाती81-86 CMS
79-84 CMS Other
NA
दौड़1.6 KM
( 6 मिनट 30 सेकंड)
1 KM
(6 मिनट )
लंबी छलांग12 फीट09 फीट
उछाल4 फीट3 फीट
गोला फेक16 पाउंड से 16 फीट12 पाउंड से 10 फीट

सिलेक्शन प्रकिया

  • प्रारम्भिक परीक्षा परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता टेस्ट ( पीईटी)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्रैल माह से शुरू हो सकते है। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर विजिट करें।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से Bihar Police SI Recruitment 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास Bihar Police Bharti 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी Bihar Police SI Vacancy 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके। जिससे उन्हें भी बिहार पुलिस भर्ती का लाभ मिल सके।

Leave a Comment