उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रविवार 19 अगस्त 2024 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे देश के अलग अलग हिस्सों से बड़ी बड़ी 48 से अधिक कंपनियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले का आयोजन आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में किया गया। इस मेले में टाटा मोटर्स, एल एंड टी, एलआइसी, मारुति, शिव शक्ति प्राइवेट लिमिटेड, पुखराज हैल्थ केयर, एसबीआई, फ्लिपकार्ट जैसी 48 बड़ी कम्पनियां सामिल हुई।
इस मेले में 10676 युवाओं ने सामिल होने हेतु पंजीकृत कराया जिसमे से 5574 युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी हेतु चयनित किया गया। जॉब फेयर के मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामिल हुए। चयनित अभ्यर्थियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किए।