APSRTC परिवहन निगम में 309 अपरेंटिस पदो पर निकली सीधी भर्ती

APSRTC Recruitment 2023: आंध्र प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन द्वारा ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 309 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए परिवहन निगम में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

आंध्र प्रदेश परिवहन निगम भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुरू हो चुके है जो 15 नवंबर 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार APSRTC ITI Apprentice Vacancy 2023 के लिए आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.apsrtc.ap.gov.in पर विजिट कर सकते है।

APSRTC ITI Apprentice Recruitment 2023 Notification Overview

APSRTC ITI Apprentice Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामआंध्र प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन
पदनामट्रेड अप्रेंटिस
कुल पद309
स्थानआंध्र प्रदेश

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथिशुरू
अन्तिम तिथि15/11/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि15/11/2023

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क118 रुपए

APSRTC Apprentice Vacancy 2023 : कुल पद

  • Kurnool – 49 Posts
  • Nandyal – 50 Posts
  • Anathapuram – 52 Posts
  • Sri Satya Sai – 40 Posts
  • Kadapa – 67 Posts
  • Annamayya – 51 Posts

APSRTC अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लाए जरूरी योग्यता

आंध्र प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन में ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड से आईटीआई पास होना आवश्यक है। उमीरवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • APSRTC अप्रेंटिस भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके अपना पजीकरण करा ले।
  • फॉर्म डाउनलोड करें।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे पते principal, zonal staff training college, APSTRC, Bellary Chowrastha, Kurnool. पर भेज दे।
आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

Leave a Comment