AOC Recruitment 2024: आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में 723 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास निशुल्क करें आवेदन

AOC Recruitment 2024: आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में ट्रेड्समैन और फायरमैन के पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 723 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास से ग्रेजुएट पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिनकी आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष है। उम्मीदवारों को आवेदन हेतु किसी प्रकार का आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। क्योंकि ऑनलाइन माध्यम से आवेदन निशुल्क है।

एओसी ट्रेड्समैन और फायरमैन भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 दिसंबर 2024 शुरू हो जाएंगे जो 22 दिसंबर 2024 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में विभिन्न पदों के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.aocrecruitment.gov.in पर विजिट कर सकते है।

Army Ordnance Corp Tradesman And Fireman Notification 2024

AOC Tradesman and Fireman Bharti 2024 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामआर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स
पदनामट्रेड्समैन और फायरमैन
कुल पद723
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि02/12/2024
अन्तिम तिथि22/12/2024
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि22/12/2024
परीक्षा तिथि
एडमिट कार्ड उपलब्ध

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस0/-
एससी /एसटी0/-
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान नहीं लिया जाएगा।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु25-27 वर्ष
एओसी ट्रेड्समैन और फायरमैन भर्ती 2024 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

Army Ordnance Corp Tradesman And Fireman Vacancy 2024

पदनामकुल पद
ट्रेड्समैन मेट389
फायरमैन247
मैटेरियल असिस्टेंट19
जूनियर ऑफिसर27
सिविल मोटर ड्राइवर04
टेल ऑपरेटर14
कारपेंटर & ज्वाइनर07
पेंटर & डेकोरेटर05
MTS11
कुल पद723

AOC Recruitment 2024 Eligibility: जरूरी योग्यता

  • ट्रेड्समैन मेट: 10वीं पास किया होना चाहिए।
  • फायरमैन: 10 वीं पास किया होना चाहिए।
  • मैटेरियल असिस्टेंट : किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • जूनियर ऑफिसर :10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए। हिंदी टाइपिंग स्पीड 30WPM और अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड 35 WPM होनी चाहिए।
  • सिविल मोटर ड्राइवर : 10वीं पास होना चाहिए। हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • टेल ऑपरेटर : 12वीं पास होना चाहिए ।
  • कारपेंटर & ज्वाइनर : 10वीं के साथ सम्बंधित ट्रेड से ITI पास होना चाहिए।
  • पेंटर & डेकोरेटर : 10वीं के साथ सम्बंधित ट्रेड से ITI पास होना चाहिए।
  • MTS: 10वीं paas होना चाहिए। योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना जांचे। के

शारीरिक दक्षता परीक्षा

ट्रेड्समैन मेट

पुरुषो के लिए

  • दौड़ 1.5 किलोमीटर 6 मिनट में
  • 50 किलो वजन के साथ 200 मीटर दूरी 100 सेकंड में।

महिलाओं के लिए

  • दौड़ 1.5 किलोमीटर 8 मिनट 26 सेकंड में
  • 50 किलो वजन के साथ 200 मीटर दूरी 225 सेकंड में।

फायरमैन

  • ऊंचाई 165 CMS
  • छाती : 81.5 से 86 CMS
  • पुरुष दौड़: 1.6 किलो मीटर 6 मिनिट में
  • महिलाएं: 1.6 किलो मीटर 8 मिनट 26 सेकंड में

आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स ट्रेड्समैन और फायरमैन भर्ती 2024 सैलरी

पदनामसैलरी
ट्रेड्समैन मेट18000-56000
फायरमैन19900-63200
मैटेरियल असिस्टेंट29200-92300
जूनियर ऑफिसर19900-63200
सिविल मोटर ड्राइवर19900-63200
टेल ऑपरेटर19900-63200
कारपेंटर & ज्वाइनर19900-63200
पेंटर & डेकोरेटर19900-63200
MTS18000-56900

परीक्षा डिटेल्स

AOC Recruitment 2024: आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में 723 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास निशुल्क करें आवेदन
AOC Recruitment 2024

चयन प्रकिया

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल फिटनेस टेस्ट
  • डॉक्यूमेट सत्यापन

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • एओसी ट्रेड्समैन और फायरमैन भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aocrecruitment.gov.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से AOC Tradesman and Fireman Bharti 2024 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास आर्मी आर्डिनेंस आर्म्स में होने वाली भर्ती से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी इस भर्ती के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके। जिससे उन्हें भी भारतीय सेना में शामिल होने का लाभ मिल सके।

Leave a Comment