AIIMS Non Teaching Recruitment 2023: एम्स में 775 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं, स्नातक पास करें आवेदन

AIIMS Non Teaching Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा नर्सिंग ऑफिसर, इपेक्ट्रिशियन, ड्राइवर, स्टोर कीपर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है।

एम्स भर्ती 2023 प्रक्रिया के तहत कुल 775 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। एम्स में एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार महिला पुरुष उम्मीदवारों के लिए में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

एम्स ग्रुप बी और सी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 जुलाई से शुरू हो चुके है जो 8 अगस्त 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार Aiims Group B And C Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in पर विजिट कर सकते है।

एम्स ग्रुप बी और सी भर्ती 2023 अधिसूचना

AIIMS Non Teaching Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
पदनामविभिन्न
कुल पद775
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि19/07/2023
अन्तिम तिथि08/08/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि08/08/2023
परीक्षा तिथि
एडमिट कार्ड उपलब्ध

आवेदन शुल्क

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नॉन टीचिंग भर्ती 2023 के लिए सामान्य, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदक शुल्क 3000 रुपए जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवम ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 2400 रखा गया है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भूगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस3000 रुपए
एससी /एसटी2400 रुपए
पीडब्ल्यूडी0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयु सीमा

एम्स नॉन टीचिंग भर्ती 2023 के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। संस्थान द्वारा पदों के अनुसार अलग अलग आयु निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व अधिकतम आयु का मिलान कर ले। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है।

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु30 वर्ष
एम्स भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

AIIMS Non Teaching Vacancy 2023: कुल पदों की संख्या

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नॉन टीचिंग पद नर्सिंग ऑफिसर, इपेक्ट्रिशियन, ड्राइवर, स्टोर कीपर सहित अन्य 775 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। नीचे पोस्ट के अनुसार पदों की संपूर्ण जानकारी दी गई है।

AIIMS Group B Vacancy 2023

  • Assistant Administrative Officer : 01 Post
  • Assistant Engineer(A/C&R) : 01 Post
  • Assistant Engineer (Civil) : 03 Post
  • Chief Cashier : 01 Post
  • CSSD Technician : 03 Post
  • Dietician : 08 Post
  • Gas Officer : 01 Post
  • Health Educator (Social Psychologist) : 01 Post
  • Junior Accounts Officer (Accountant) : 02 Post
  • Junior Administrative Officer : 06 Post

AIIMS Group C Vacancy 2023

  • Artist (Modellar) : 14 Post
  • Assistant Laundry Supervisor : 04 Post
  • Cashier : 13 Post
  • Coding Clerk : 01 Post
  • Dark Room Assistant Grade-II : 05 Post
  • Data Entry Operator Grade A : 02 Post
  • Dispensing Attendant : 04 Post
  • Dissection Hall Attendant : 08 Post
  • Driver (Ordinary Grade) : 17 Post
  • Electrician : 06 Post

AIIMS Non Teaching Recruitment 2023 Eligibility: जरूरी पात्रता

एम्स में नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है। संस्थान द्वारा पोस्ट के अनुसार योग्यता निर्धारित की गई है जिसकी जानकारी यहां देख सकते है। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

AIIMS Group B Recruitment 2023 Eligibility

  • Assistant Administrative Officer : Degree
  • Assistant Engineer(A/C&R) : Degree (Mechanical/Electrical Engg)
  • Assistant Engineer (Civil) : Degree (Civil Engg)
  • Chief Cashier : Degree (Commerce)
  • CSSD Technician : B.Sc (Microbiology/ Medical Technology) or Staff Nurse (A Grade Registration) or Theatre Asst Course
  • Dietician : M.Sc (Relevant Discipline)
  • Gas Officer : Diploma/ Degree (Mechanical Engg)
  • Health Educator (Social Psychologist) : M.A/M.Sc Degree (Psychology)
  • Junior Accounts Officer (Accountant) : Degree (Commerce)
  • Junior Administrative Officer : Degree

AIIMS Group C Recruitment 2023 Eligibility

  • Artist (Modellar) : Matriculation, Diploma/Certificate in Fine Arts/ Commercial Arts/Modelling
  • Assistant Laundry Supervisor : 12th Pass, Diploma/Certificate in Dry Cleaning/Laundry Technology
  • Cashier : Degree (Commerce)
  • Coding Clerk : 10+2 (Science), Diploma/Certificate course, B.Sc. (Medical Records)
  • Dark Room Assistant Grade-II : Diploma (Radiography)
  • Data Entry Operator Grade A : 12th Pass, Should possess a speed of not less than 8000 key Depressions per hour for Data Entry Work
  • Dispensing Attendant : Diploma (Pharmacy)
  • Dissection Hall Attendant : 10th Pass, 10+2
  • Driver (Ordinary Grade) : 10th Pass, LMV & HMV
  • Electrician : 10th Pass, ITI Diploma certificate in Electrician Trade

एम्स नॉन टीचिंग भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

एम्स ग्रुप बी और सी भर्ती 2023 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • एम्स नॉन टीचिंग भुवनेश्वर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

अक्सर पूछे जानें वाले सवाल

AIIMS Non Teaching Bharti 2023 कितने पदों पर हो रही है?

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नॉन टीचिंग के लिए कुल 775 पद रिक्त है जिनके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

AIIMS Non Teaching Recruitment 2023 के लिए जरूरी पात्रता क्या है?

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में ग्रुप बी और सी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं परीक्षा पास करना आवश्यक है। संस्थान द्वारा पदों के अनुसार अलग अलग योग्यता निर्धारित की गई है।

एम्स ग्रुप बी और सी भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

एम्स में नॉन टीचिंग पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से AIIMS Non Teaching Bharti 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास AIIMS Non Teaching Recruitment 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी AIIMS Non Teaching Notification 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके।

Leave a Comment