AIIMS Deoghar Non Faculty Recruitment 2023: एम्स में नॉन फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

AIIMS Deoghar Non Faculty Recruitment 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा सहायक, लैब अटैंडेंट, स्टोर कीपर, इंजीनियर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है।

एम्स देवघर भर्ती 2023 प्रक्रिया के तहत कुल 91 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। एम्स में एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार महिला पुरुष उम्मीदवारों के लिए में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

एम्स देवघर गैर संकाय भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अक्टूबर से शुरू हो चुके है जो 16 नवंबर 2023 तक चलेंगे। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार AIIMS Deoghar Non Faculty Vacancy 2023 के लिए आवेदन पत्र जमा कर सकते है। उम्मीदवार आवेदन जमा करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट www.aiimsdeoghar.edu.in पर विजिट कर सकते है।

AIIMS Deoghar Non Faculty Notification 2023 Overview

AIIMS Non Faculty Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े। अधिक जानकारी जुटाने के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

संस्था का नामअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान
पदनामविभिन्न
कुल पद91
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ तिथि27/10/2023
अन्तिम तिथि16/11/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि16/11/2023
परीक्षा तिथि
एडमिट कार्ड उपलब्ध

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस1500 रुपए
एससी /एसटी1200 रुपए
दिव्यांग0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते है।

आयु सीमा

न्यूनतम आयु18-21 वर्ष
अधिकतम आयु27 से 45 वर्ष
एम्स भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

AIIMS Deoghar Non Faculty Vacancy 2023: कुल पद

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नॉन फैकल्टी पद सहायक, लैब अटैंडेंट, स्टोर कीपर, इंजीनियर सहित अन्य 91 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। नीचे पोस्ट के अनुसार पदों की संपूर्ण जानकारी दी गई है।

  • Hospital Attendant Grade III (Nursing Orderly) – 40 Post
  • Assistant Administrative Office – 01 Post
  • Librarian Grade-I – 01 Post
  • Medial Social Worker – 01 Post
  • Junior Accounts Officer – 02 Post
  • Technical Assistant/ Technician – 01 Post
  • Librarian Grade-III – 02 Post
  • Office Assistant (NS) – 05 Post
  • Hostel Warden – 02 Post
  • Store Keeper – 06 Post
  • Junior Engineer (Civil) – 01 Post
  • Junior Engineer (Electrical) – 01 Post
  • Junior Engineer (A/C&R) – 01 Post
  • Lab Technician – 08 Post
  • Pharmacist Grade-II – 05 Post
  • Cashier – 02 Post
  • Lab Attendant Grade-II – 08 Post
  • Junior Warden (House Keepers) – 04 Post

AIIMS Deoghar Non Faculty Recruitment 2023 Eligibility: जरूरी पात्रता

एम्स देवघर में नॉन फैकल्टी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 10वीं/12वीं पास होना आवश्यक है। संस्थान द्वारा पोस्ट के अनुसार योग्यता निर्धारित की गई है जिसकी जानकारी यहां देख सकते है। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

  • Hospital Attendant Grade III (Nursing Orderly) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही हॉस्पिटल सर्विस का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • Assistant Administrative Office – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • Librarian Grade-I – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी लाइब्रेरी या बीएससी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • Medial Social Worker – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सोशल वर्कर में MA डिग्री होनी चाहिए साथ ही 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • Junior Accounts Officer – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कॉमर्स बी कॉम में बेचलर डिग्री होनी चाहिए। 2 बर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • Technical Assistant/ Technician – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मेडीकल लैब टेक्नोलॉजी से बीएससी डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए।
  • Librarian Grade-III – लाइब्रेरी साइंस से बेचलर डिग्री या बीएससी डिग्री या लाइब्रेरी से पीजी डिप्लोमा किया होना चाहिए।
  • Office Assistant (NS) – किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • Hostel Warden – किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही हाउसकीपिंग/ मैटेरियल मैनेजमेंट/ ई स्टेट मैनेजमेंट में डिप्लोमा होना चाहिए।
  • Store Keeper – किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री होनी चाहिए। मैटेरियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा या बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • Junior Engineer (Civil) – सिविल इंजीनियरिंग में बी ई या बी टेक या सिविल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा किया होना चाहिए। साथ ही 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • Junior Engineer (Electrical) – इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग में बी ई या बी टेक या इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा किया होना चाहिए। साथ ही 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • Junior Engineer (A/C&R) – इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग/ मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बी ई या बी टेक या इलेक्ट्रीकल / मेकेनिकल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा किया होना चाहिए। साथ ही 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • Lab Technician – साइंस में 12वीं पास किया होना चाहिए। साथ ही मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी से डिप्लोमा किया होना चाहिए।
  • Pharmacist Grade-II –फार्मेसी में डिप्लोमा किया होना चाहिए।
  • Cashier – कॉमर्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
  • Lab Attendant Grade-II – साइंस से 12वीं पास होना चाहिए। मेडीकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया होना चाहिए।
  • Junior Warden (House Keepers) – किसी भी स्ट्रीम में बेचलर डिग्री होनी चाहिए।

एम्स देवघर नॉन फैकल्टी भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल जांच

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • योग्यता परीक्षा मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र ( केवल आरक्षित वर्ग के आवेदको के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र ( यदि लागू हो तो)
  • आरक्षण प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो )
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • एम्स नॉन फैकल्टी देवघर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsdeoghar.edu.in से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी आदि।
  • सभी जरूरी दस्तावेज अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म संस्थान द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले। और इसे अपने पास रख ले।
ऑनलाइन आवेदनClick Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

सारांश

इस पोस्ट के माध्यम से AIIMS Deoghar Non Faculty Bharti 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास AIIMS Deoghar Non Faculty Recruitment 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी AIIMS Non Faculty Notification 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके।

Leave a Comment